इस जिले में कोरोना के प्रकोप के चलते फल सब्जी एवं दूध विक्रेताओं का हो रहा कोरोना टेस्ट
महासमुंद। जिला अब कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होने की कगार की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोई भी ढील नहीं देने का फैसला करते हुए रैंडम टेस्ट करवाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन अब हर उस कोशिश में जुटा है ताकि जिला फिर से कोरोना मुक्त की और बढ़ सकें । जिला प्रशासन ने नया प्लान तैयार किया है,अब सब्जी, दूध, किराना सहित आवश्यक सेवा देने वाले सर्विस प्रोवाइडरों और सामान बैचने वालों का भी कोरोना टेस्ट किया जाना शुरू हो गया है । इसी कड़ी में शुक्रवार को ज़िले में 249 उपरोक्त लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया । जिसमें 6 पॉज़िटिव मिले ।जिन्हें ज़रूरी दवाइयों के साथ होम आइसोलेशन किया गया ।
सर्वाधिक कोरोना टेस्ट सरायपाली में हुए । यहाँ 75 फल- सब्जी, दूध विक्रेताओं और स्थानीय व्यवसायिक वाहन चालकों की टेस्टिंग की गई । वही पिथौरा विकासखंड में 42,महासमुंद में 39,बागबाहरा में 17,बसना में 34 सब्जी, दूध विक्रेताओं और दवा विक्रेताओं की कोविड टेस्टिंग की गई । अधिकारियों ने बताया कि सरायपाली और पिथौरा से तीन-तीन लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।
इन सभी को होम आइसोलेशन किया गया है ।उनको और उनके परिवार को फल-सब्ज़ी,दूध,आदि नही बेचने की समझाईस दी गई है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गुरुवार रात्रि को ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देशित किया कि सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले और जिन्हें अनुमति दिया गया है ऐसे दुकानदार जो दुकान खोल रहे हैं, इन लोगों का एंटीजन टेस्ट करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। एसडीएम, टीम में एक राजस्व का कर्मचारी, नगरी निकाय का कर्मचारी ,हेल्थ की टीका लगाने वाली टीम और पुलिस का एक कर्मचारी को साथ रहने कहा है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि टेस्टिंग नगरी क्षेत्र में संपादित होगा । उन्होंने कहा कि उपरोक्त अनुसार जांच शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अगर आपकी टीम ग्रामीण क्षेत्र में गई होगी तो वहां भी उपरोक्त दुकानदारों विक्रेताओं का टेस्ट कराना सुनिश्चित करें। गांव के दूध विक्रेता फल विक्रेता सब्जी विक्रेता किराना विक्रेता दवा विक्रेता लोकल वाहन चालक आदि का टेस्टिंग सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक एक प्रपत्र बनाकर सभी को भेजेंगे । सभी एसडीएम शाम को प्रगति की रिपोर्ट, इस कार्य को लगातार तीन दिवस तक करने को कहा है। सभी नगरीय क्षेत्र में टीम द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है ।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि वास्तव में ऐसे लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लोगों के घर-घर पहुंचकर सामग्री पहुंचा रहे हैं। जिससे प्रशासन को लॉकडाउन का सही से पालन करवाने में बड़ा सहयोग मिल रहा है। इन सभी के कोरोना टेस्ट करवाने के लिए ज़िले के सभी एस.डी.एम.और ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना टेस्टिंग करने की व्यवस्था करने कहा है । यह कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है । जिले में लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले दूध विक्रेता, सब्जी, फल विक्रेता, दुकानदार, आदि का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है । सैम्पलिंग का काम प्राथमिक रूप से शुरू कर दिया गया है। सभी एसडीएम उपरोक्त अनुसार जांच शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अगर आपकी टीम ग्रामीण क्षेत्र में गई होगी तो वहां भी उपरोक्त दुकानदारों विक्रेताओं का टेस्ट कराना सुनिश्चित करें