बालोद। बालोद जिले के कुसुमकसा रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहाँ ट्रैक के विद्युतीकरण के लिए लगाया जा रहा तार बालोद से दल्लीराजहरा की ओर आ रहे इंजन में फंस गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। तार उलझने के कारण केंवटी से रायपुर जा रही ट्रेन को एक घंटे रोकना पड़ा।
हादसा कुसुमकसा रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर दूर बालोद की ओर सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब एक रेल इंजन बालोद से दल्लीराजहरा आ रहा था। रेल इंजन के सामने के हिस्से में विद्युत लाइन का तार फंसने से इंजन को रोकना पड़ा। इंजन में फँसे तार को बड़ी मशक्कत के बाद निकालने के बाद इंजन को दल्लीराजहरा की ओर रवाना किया गया। रेल इंजन में विद्युत तार फंसने से लगभग एक किलोमीटर तक 16 खंभों में लगे तार व तार फंसाने वाला क्लैंप क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि अभी इन तारों के माध्यम से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। वर्ना बड़ा हादसा हो जाता।
कुछ खंभों में लगे तार झूलकर रेल पटरी पर आ गए। इसके कारण लगभग तीन घंटे तक इस लाइन पर ट्रेन का आवागमन रोकना पड़ा। केवटी से रायपुर की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन को पहले दल्लीराजहरा में और बाद में कुसुमकसा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। यात्री ट्रेन को लगभग नौ बजे कुसुमकसा रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि बालोद-दल्लीराजहरा रेलवे लाइन पर विद्युत से ट्रेन चलाने के लिए विद्युत तार लगाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते काम बंद है। शुक्रवार शाम को हुई तेज आंधी के कारण बिछाए गए विद्युत तार का क्लैंप टूट गया होगा या विद्युत पोलों के बीच लगाए गए तार के बीच-बीच मे जंफर नहीं लगाने से तेज आंधी के चलते विद्युत तार नीचे की ओर आ गए होंगे।