राजधानी में अमित जोगी ने लगवाई वैक्सीन, कहा-छत्तीसगढ़ को दारू की नहीं दवा और दुआ की जरूरत
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 18- 44 वर्ष आयु वर्गों के बीरगांव स्थित आडवाणी स्कूल टीकाकरण केंद्र में कतार में लगकर अपनी बारी आने के बाद टीका लगवाया। उन्होंने इस दौरान टीकाकरण केंद्र की अव्यवस्था,कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने वाली लगभग 4000 लोगों की भीड़ और लंबी लाइन पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार एक तरफ तो ऐसे समय में शराब की आॅनलाइन सेवा देना चाहती है जब छत्तीसगढ़ को दवा और दुआ की जरूरत है। लोग बेड, वेंटीलेटर इंजेक्शन, दवा के लिए तरस रहे हैं कोरोना संक्रमण 10,000 से ज्यादा लोगों को लील चुका है। दूसरी तरफ जीवन रक्षक वैक्सीन को लगाने के लिए आॅनलाइन पंजीयन के बजाए ,जनता को टीकाकरण केंद्र में भौतिक रूप से उपस्थित होकर लाइन लगाने की जरूरत पड़ रही है जो उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है।
अमित जोगी ने सरकार की जनविरोधी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इन्हें कोरोना मरीजों से ज्यादा शराबियों की चिंता है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। अच्छा होता सरकार कोरोनाकाल में पूर्ण शराब बंदी कर देती। टीकाकरण के लिए आॅनलाइन पंजीयन की व्यवस्था करती।