प्रदेश के इस जिले में 6 दिन तक बढ़ा लॉकडाउन, बेवजह घूमने पर 10000 रु. कटेगा चलान
नारायणपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नारायणपुर जिले में भी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर धर्मेश साहू ने इसके आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले यहां 11 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे, जिसे 6 दिन और बढ़ाकर 17 मई रात 12 बजे तक कर दिया गया है।
इसके अलावा आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी लॉकडाउन 3 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है, इस आशय के आदेश आज जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी कर दिए हैं, जारी आदेश के अनुसार अब यहां 15 मई रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन जिले में रहेगा।
इस आदेश के बाद अब 12 मई से 15 मई तक में पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी, यानि की तीन दिन और पाबंदी जारी रहेगी, पहले यहां 12 मई तक लॉकडाउन का आदेश था। अति आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। बेवजह घूमने, मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक, अनावश्यक आवाजाही करने वाले लोगों पर ₹10,000 का चालान किया जाएगा। इसके अलावा जिले में अंतिम संस्कार एवं विवाह जैसे कार्यक्रमों में अनुमति के साथ अधिकतम 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।