छत्तीसगढ़ के पेट्रोल पंप में फटे नोट को लेकर बलवा…गांव के दर्जनभर युवकों ने कर्मचारियों को पीटा
बिलासपुर। रतनपुर के सांधीपारा स्थित पेट्रोल पंप में फटे नोट को लेकर पंप कर्मी का गांव के युवक से विवाद हो गया। इसके बाद गांव के दर्जनभर युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल पंप कर्मी की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
रतनपुर के सांधीपारा में रहने वाले योगेश कुमार गोंड़ सत्या पेट्रोल पंप में काम करते हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे वे पंप में ड्यूटी पर थे। इस दौरान उनके साथ दशरथ साहू और गोपाल धीवर भी काम कर रहे थे।
दोपहर दो बजे नवागांव में रहने वाला दद्दू सूर्यवंशी अपने साथी आदित्य के साथ अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने आया था। युवक ने बाइक में 100 रूपए का पेट्रोल भरवाने के बाद पंप कर्मी को फटा हुआ नोट दे रहा था। इस पर पंप कर्मी ने फटे नोट को लेने से इन्कार कर दिया।
इस बीच दशरथ और गोपाल बीच-बचाव करने आए तो युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी पंप मालिक को देकर रतनपुर थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर युवकों की तलाश कर रही है।