ब्रेकिंग : राजधानी में आज APL वर्ग के लोगों को नही लगेगा टीका, सूचना के बाद भी उमड़ी भीड़
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में 18+ के वैक्सीनेशन पर फिर से ब्रेक लग गया है। जी हाँ राजधानी रायपुर में APL वर्ग का टीका खत्म हो गया है, इसलिए आज से APL वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा। एक दिन पहले सूचना देने के बाद भी आज लोगों की भीड़ टीकाकरण में उमड़ पड़ी।
आपको बता दे जब इसकी जानकारी दी तो लाइन में लगे लोगों में निराशा नजर आई। वहीं इसकी वजह पूछने पर टीके का स्टॉक खत्म होना बताया है। कहा कि वैक्सीन की नई खेप आने के बाद ही एपीएल वालों का वैक्सीनेशन हो पाएगा। वहीं BPL और अंत्योदय वर्ग के लिए टीका मौजूद है , एपीएल वालों के लिए टीके के स्टॉक खत्म होने का यह मामला रायपुर समेत अन्य जिलों में भी दिख रहा है। बिलासपुर में भी बीते दिनों स्टॉक खत्म होने के बाद 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। हालांकि अभी BPL और अंत्योदय वर्ग के लोगों का टीकाकरण धीमी रफ्तार से हो रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश में 18+ के वैक्सीनेशन पर सरकार ने रोक लगा दी थी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने रोक लगाई थी, टीका की डोज का वर्गवार निर्धारण करने और शुक्रवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश करने के बाद फिर से टीकाकरण शुरू हो सका था। लेकिन इस बार अब टीका की किल्लत हो गई है, जिसके कारण एपीएल वर्ग वालों को टीका नहीं लगाया जा रहा है