नेशनल/इंटरनेशनल

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा अब 10 अक्टूबर को होगी आयोजित, जारी हुआ नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 24 मार्च तक लिए गए थे। ​आयोग ने आईएएस प्रिलिम्स 2021 एग्जाम को कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर जून की बजाय अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया है।

822 पदों के लिए होना है उम्मीदवारों का चयन- 

वर्ष 2020 की सिविल सेवा परीक्षा में कोविड-19 के चलते सम्मिलित होने से वंचित रह गये उम्मीदवारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर हुई सुनवाई के चलते वर्ष 2021 की सिविल सेवा परीक्षा अधिसूचना पूर्व निर्धारित तिथि 10 फरवरी की बजाय 4 मार्च 2021 को जारी की गयी थी। वर्ष 2021 की सिविल सेवा और वन परीक्षाओं के माध्यम से माध्यम से विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कुल 822 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 के लिए 24 मार्च तक आवेदन हुए थे और इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को होना था, जिसे अब 10 अक्टूबर को आयोजित किये जाने की घोषणा यूपीएससी द्वारा आज, 13 मई को की गयी।

यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में वस्तुपरक (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रकार के दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जिसमें प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्रधान परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा के आधार मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 12 से 13 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button