जांजगीर-चांपा में अब तक 18 से 44 वर्ष के 18,485 हितग्राहियों को लगा टीका
जांजगीर-चांपा। वैश्विक महामारी कोरोना के सुरक्षा टीका लगवाने 18 से 44 वर्ष के युवाओं में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में जिले में संचालित- 111 टीकाकरण केंद्रों में युवा स्वप्रेरणा से पहुंच रहे हैं। बुधवार 12 मई तक 18 से 44 वर्ष के 18,485 हितग्राहियों ने प्रथम खुराक का टीका लगवा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष के हितग्राही, हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,81,966 हितग्राहियों को कोरोना से सुरक्षा का प्रथम टीका लग चुका है। निर्धारित अंतराल पूरी होन पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है।
अब तक 43,516 हितग्राहियो को दूसरी खुराक का टीका लग चुका है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 45 हजार 864 लोगों को पहली खुराक और -28 हजार 800 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है।
इसी प्रकार 10 हजार 861 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 8 हजार 948 को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में से- 6 हजार 756 को पहला टीका और 5 हजार 768 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है। प्रथम और द्वितीय चरण के छूटे हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।