राजधानी के फार्म हाउस से दो लाख का सामान उड़ा ले गए चोर
रायपुर। राजधानी रायपुर में लाकडाउन के बाद भी स्थानीय चोर गिरोह सक्रिय होकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। चोरों ने उरला इलाके के गुमा स्थित एक फार्म हाउस में धावा बोलकर वेल्डिंग मशीन, हेक्सो मशीन, हैंड कटर, हैंड ग्राइंडर, सबमर्सिबल पंप, नौ कार्टून में रखा सोलर लाइट, एक टूल सेट समेत दो लाख का सामान पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक डीडीवानिया रिजेंसी डीडीनगर निवासी सुमित कोहली (39) सोलर मैकेनिक्ल का काम है। उनका गुमा गांव में फार्म हाउस है। जहां तीन छोटे-छोटे मकान बने हैं। पास में ही खेती की सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात है। लाकडाउन के कारण एक माह से इन मकानों में ताला लगाकर वे घर में रह रहे हैं।
बीच-बीच में फार्म हाउस जाकर देखरेख करते थे। मकान के अंदर एक नग बड़ी वेल्डिंग मशीन, एक छोटी वेल्डिंग मशीन, एक क्सो मशीन (लोहा काटने का), दो हैंड कटर, दो हैंड ग्राइंडर, एक सबमर्सिबल पंप, नौ कार्टून में रखा सोलर लाइट, एक टूल सेट को रखा था। गुरुवार सुबह वहां गए तो दरवाजे का ताला कटा हुआ पाया और सारा सामान गायब था।
सांईनगर,बोरिया खुर्द एसी रेपियरिंग मिस्त्री हासिम अली रमजान होने से पिछले पंद्रह दिनों से रात में फाफाडीह सुभाषनगर स्थित घर में जाकर सो रहे थे। 11 मई को सांईनगर के मकान में का ताला लगाकर दोपहर करीब तीन बजे फाफाडीह चले गए थे। दूसरे दिन दोपहर 12 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपका घर का गेट खुला और ताला टुटा हुआ है। जाकर देखा तो खिड़की की जाली कटी थी। कमरे में रखी आलमारी से पांच तोला सोने का जेवर, नए कपड़े, एलईडी टीवी गायब था।
गुढ़ियारी इलाके के छोटा अशोकनगर में एक सूने घर से चोरों ने एक लाख का जेवर पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सीमाबाई ठाकरे (40) ने शिकायत दर्ज कराया कि 21 अप्रैल को पति राधेश्याम ठाकरे का निधन होने पर गृहग्राम चिचगांव, बालाघाट(मप्र) चली गई थी। 11 मई को पड़ोसी रेखा जाटव ने घर का ताला टूटा देखकर फोन पर सूचना दी। गुरुवार को गांव से वापस घर देखा तो आलमारी नकदी समेत एक लाख के जेवर गायब थे।