राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुआ इजाफा
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 29 पैसे प्रति लीटर तथा 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 98.61 रुपये, 94.09 रुपये और 92.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 90.11 रुपये, 87.81 रुपये और 85.79 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
देश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। इनमें प्रमुख तौर पर पेट्रोल क्रमश: श्रीगंगानगर में 103.27 रुपये, अनूपपुर में 102.96 रुपये रीवा में 102.60 रुपये, इंदौर में 100.46 रुपये और भोपाल में 100.38 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का रुख रहा। कारोबार के दौरान कच्चा तेल 3 फीसदी तक लुढ़का, जो अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी वजह से ब्रेंट क्रूड 2.37 डॉलर कमी के साथ 67.05 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 2.26 डॉलर की गिरावट के साथ 63.82 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था।