छत्तीसगढ़
महापौर एजाज ढेबर जरुरतमंदो को बाट रहे सूखा राशन
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। महापौर खुद जमीन पर उतरकर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं एवं कोरोना नियंत्रण के लिए युवा वोलेंटियर्स के साथ स्वास्थ्य परिक्षण एवं आॅक्सीमीटर का वितरण भी कर रहे हैं।
बता दें कि महापौर द्वारा गठित 100 युवा वोलेंटियर्स की टीम पूरे शहर में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाईयों एवं आॅक्सीमीटर के वितरण का कार्य कर रही है।
महापौर की इस मुहीम से शहर में कोरोना संक्रमण काबू में आता दिख रहा है। व्यक्ति के अस्पताल जाने का इंतजार किये बिना यह टीम उसके स्वास्थ्य के हिसाब से दवाइयां बांट रही है और गंभीर दिख रहे मरीजों को डॉक्टर्स की मदद से हॉस्पिटल में दाखिल भी कर रही है।