बालोद में आइसोलेशन सेंटर में संक्रमितों की शादी, कोरोना मरीज बने बाराती
बालोद। कोरोना संक्रमितों की ऐसी जिंदादिली आपने शायद ही कहीं देखी होगी। बालोद के महावीर कोविड आइसोलेशन सेंटर को तो इन जिंदादिलों ने शादी का घर बना दिया। संक्रमित जाड़े ने धूमधाम से शादी रचा ली। यह जोड़ा चिरईगोडी गाँव का बताया गया है।के एक दंपती की बड़े धूम धाम से शादी हुई।
बालोद के महावीर आइसोलेशन सेंटर में एक दंपती द्वारा पुनर्विवाह रचा गया। दरअसल चिरईगोडी गाँव के चंद्रकांत साहू और कांति साहू का एक महीने पहले विवाह हुआ था। लेकिन दोनों संक्रमित हो गए और तब से आइसोलेशन सेंटर में हैं। चंद्रकांत ने सुझाव दिया था कि अक्षय तृतीया के मौके उनकी फिर से शादी करवाई जाए।
इस प्रस्ताव को मानते हुए अक्षय तृतीया के पावन मौके पर दोनों की छत्तीसगढ़ी रीति रिवाजों के साथ शादी की गई। शादी में सेंटर में मौजूद अन्य कोरोना मरीजों ने बारातियों की भूमिका निभाई। हल्दी रस्म में बाद बारातियों के साथ दंपती ने काफी नाच-गाना किया। छत्तीसगढ़ के गाँव में अक्षय तृतीया के मौके गुड्डे-गुडियाें की शादी कराई जाती ही। इस वजह से शादी का प्रस्ताव दिया गया था।