राजीव गांधी के पुण्यतिथि में कोविड सेन्टर में भाप मशीन व क्षेत्र में किया गया मास्क वितरण
आरंग। भारत रत्न आधुनिक युग के निर्माता, संचार क्रांति के जगत, त्रि पंचायती राज को सुदृढ़ करने वाले, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिलाने वाले देश के सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान और प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी कुशल मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के नेतृत्व में स्थानीय कोविड सेन्टर में कोविड मरीज के परिजन को 10 नग भाप मशीन साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में हजारों लोगों मास्क वितरण किया गया,
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मे कोरोना पीड़ित परिवार व क्षेत्र के जनता के साथ है, मास्क व भाप मशीन वितरण कर कोरोना के तमाम सावधानी बरतने की जानकारी दी जा रही हैं।
कोरोना मरीज के परिवार को विभिन्न सावधानी अपनाते हुवे, निरंतर भाप ले, घर से बाहर मास्क लगाकर निकले, सेनेट्रेजर का उपयोग करे, साबुन से हाथ निरंतर धोये, ये सभी जानकारी लगातार क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जागरूक कर रहे है।
भाप मशीन व मास्क वितरण मव प्रमुख रूप से ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष-पोषण साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेन्द्र साहू, युवा कांग्रेस जिला संयोजक-शुभांशु साहू, सूरज शर्मा, टेमन साहू, जितेंद्र पारधी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-कोमल सिंह साहू, नगर पालिका-चंद्रशेखर चंद्रकार, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-भारती देवांगन, राहुल कुर्रे, टिकेश्वर गिलहरे, बी.एम. ओ. डॉ. राय, सालिक नावरंगे, आदि लोग उपस्थिति थे।