श्रुति फाउंडेशन छतीसगढ़ : कोरोना से बिखरे परिवारों को फिर से जोड़ने की पहल
बेमेतरा। समूचे देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण दौर से जूझ रहा है। ऐसे में इस घोषित कोरोना महामारी के खिलाफ शासन, प्रशासन के साथ अनेकानेक संगठन, संस्थाएं, समाजसेवी लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं आम जनता भी इस लड़ाई से पीछे नहीं है। परंतु इस संक्रमण का दुखद पहलू यह भी है कि इसके चलते अभी तक कई आबाद घर उजड़ गए हैं। अचानक कोई अकेला हो गया है तो किसी की तन्हा जिंदगी के सामने भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है। ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने दुर्ग से संचालित श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरे लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुर्न:परिवार की पहल करने जा रही है। फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों के पुर्न:परिवार में सहयोग करेगी।
फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं, अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से, जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है, उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके। फाउंडेशन की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके आसपास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है।
संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवनसाथी का अभाव हो गया है। ऐसे में अगर फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगी। ऐसे लोगों की जानकारी आप हमें इस नंबर पर दे सकते हैं…संपर्क नीतू श्रीवास्तव, संस्थापिका/अध्यक्ष, श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़, दुर्ग, बेमेतरा!
नंबर : 9827925727, 7000984706