जिले में स्वास्थ्य मंत्री की पहल से अस्पताल को मिला 190 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर
अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी न पड़े इसे देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर आईसीयू वार्ड एवं ऑक्सीजन बेड के लिए 190 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर थी व्यवस्था की गई है ताकि समय रहते मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके और उनकी जान बच सके। इस कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अंबिकापुर में नगर निगम भी आगे आया है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर निगम की मदद से आईसीयू वार्ड सहित ऑक्सीजन बेड की भी संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा सरगुजा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर नए आईसीयू वोट के लिए 190 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर अंबिकापुर भिजवाया गया हैं। इन जम्मू सिलेंडर का इस्तेमाल आईसीयू वार्ड में किया जाएगा। ताकि इलाज कराने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या ना झेलनी पड़े और मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन मिल सके। कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि 190 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा जिले में 200 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्टाफ में रखा हुआ है। इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से मिल चुकी है। वही सोमवार से 20 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।