छत्तीसगढ़ के इस जिले में कक्षा बारहवीं बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले 7 मेधावी छात्रों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान…
बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले मेधावी छात्रों को वर्चूअल रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम इस अवसर पर मौजूद थे। संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान वीडियो कॉफ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्री पी.सी.मरकले सहित जिले के मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के लिए जिले के 07 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं की छात्रा कु. हितांशी जैन 97 प्रतिशत एवं शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा दसवीं की छात्रा कु. भारती यादव 98.67 प्रतिशत, कु. ममता सिंग 98.33 प्रतिशत, श्री रितेश कुमार सिन्हा 98.17 प्रतिशत, कु. धारणी 98 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं के छात्र सायुज्य टावरी 96.60 प्रतिशत और कु. भूमिका मण्डावी 87.20 प्रतिशत शामिल हैं।