मेघा मंडल के भाजपा नेताओं ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर दी अपनी गिरफ्तारी
धमतरी। टूलकिट(गुप्त दस्तावेज) मामले की उजागर करने में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा जी के विरुद्ध की गई एफ आई आर के खिलाफ भाजपा ने कुरुद विधानसभा के मेघा मंडल अंतर्गत थाना बड़ी करेली चौकी में भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने पांच की संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये तख्ती के साथ नारे बाजी करते हुए रैली निकालकर अपनी गिफ्तारी देने करेली थाना चौकी पहुचे,भाजपा मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू के नेतृत्व में भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष,व मण्डल प्रभारी मेघा बिरेन्द्र साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा,चेतन साहू जिला महामंत्री युवामोर्चा व सह मण्डल प्रभारी मेघा एवम डाकेश्वर सोनकर मंडल महामंत्री भाजपा ने भूपेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दी,वही तेजतर्रार नेता चेतन साहु जिला महामंत्री युवामोर्चा व मण्डल सह प्रभारी मेघा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा टूलकिट बनाकर देश के प्रधानमंत्री जी की छवि को देश ,विदेश में खराब करने षड्यंत्र रचने का प्रयास कांग्रेस के नेताओ द्वारा किया जा रहा है जिसके पर्दाफाश पूर्व मुख्यमंत्री ड्रा रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने की जिस पर फर्जी एफ आई आर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया हैं जिस पर प्रदेश आह्वाहन पर हम लोग भी अपनी गिरफतारी देने थाने पहुचे हैं वही मण्डल प्रभारी श्याम साहू ने बताया कांग्रेसी लोग फर्जी टूलकिट बनाकर देश की छवि के साथ साथ आम जनता को गुमराह करने में लगी है ,कोई इनके गलत नीति का विरोध करे तो उनके खिलाफ एफ आई आर करते है वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं वर्तमान समय भूपेश सरकार कोरोना से लड़ने में असफल रहे है ना इनके पास व्यवस्था है ना इलाज की व्यवस्था ना ही वैक्सीन लोगो को दिलवा पा रहे है केवल ओर केवल भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी एफ आई आर करने में लगे हैं अंत मे भाजपाइयों को गिरफ्तार कर रिकार्ड दर्ज किए हैं फिर नायब तहसीलदार के आने के बाद सभी की रिहा किया गया हैं मौके पर वरिष्ट भाजपा नेता महेंद्र साहू, भोजराम साहू ,दुर्गेश यादव,राजेश साहू, आई टी सेल प्रभारी धर्मेंद्र साहू,निक्कू महाराज, आशीष एवं युवामोर्चा व महिला मोर्चा ने अपने वरिष्ठ भाजपा नेताओं भव्य स्वागत किया।