अल्ट्राटेक्ट सीमेंट द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रदान की गई सामग्री
सिमगा। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम मोहरा, भटभेरा, हिरमी तथा सकलोर में स्थित अतरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम हिरमी, कुथरौद, परसवानी, सकलोर, मोहरा, भटभेरा, अमेरी, बरडीह, पहारी, चंगोरी तथा भिलौनी की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को भाप लेने की मशीन, नोज मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, जनपद सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिसमे ग्राम हिरमी से सरपंच कामता प्रसाद फेकर, ग्राम कुथरौद में शिव जायसवाल, ग्राम परसवानी से श्रीमती कुसुम डहरे, ग्राम सकलोर से भागीरथी वर्मा, ग्राम बरडीह से भागीरथी वर्मा, ग्राम भटभेरा से श्रीमति बेदिनबाई साहू, ग्राम बुडगहन से श्रीमती मानेश्वरी साहू, ग्राम अमेरी से सुनीता बंदे, ग्राम पहारी से रुकमणि निषाद, भिलोनी से लालेश्वरी बघेल उपस्थित थे। जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल ने संयंत्र के इस पहल का स्वागत किया है तथा कहा की करोना संक्रमण की रोकथाम में इन प्रयासों से मदद मिलेगी।। जनपद सदस्य उमा अनंत ने भी सराहना करते हुए कोविड से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों के प्रति धन्यवाद दिया। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य कोरोना संक्रमण हेतु जमीनी स्तर पर कार्य कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को सुरक्षित रहने हेतु सहयोग प्रदान करना है तथा उन को प्रोत्साहित करना है, इसके पूर्व अल्ट्राटेक सीमेंट के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पहल करते हुए ग्राम पंचायत को, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग गन, सैनिटाइजर तथा नोज मास्क तथा टीकाकरण केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों हेतु सैनिटाइजर,नोज मास्क तथा फेस शील्ड प्रदान किया गया था जिससे सुरक्षित तरीके से कार्य कर सकें। कोविड मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नजदीकी ग्रामों के कोविड मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीमीटर तथा भाप लेने मशीन भी प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत अब तक कुल कुल 110 से अधिक हेल्थ किट वितरण किया गया तथा 40 से भी अधिक कोविड से ग्रसित मरीज को माप लेने की मशीन भी वितरण किया जा रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट के इस प्रयास की जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवम स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सराहना की है तथा कोविड संक्रमण के खतरे को कम करने हेतु की जा रही पहल की सराहना की है।