रायपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से आनलाइन 21 हजार रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।
डीडीनगर पुलिस के मुताबिक मकान नंबर 113, ओम सोसाइटी, सुंदरनगर निवासी सौम्या दीवान (25) केपीएस स्कूल में कार्यरत है। 24 मई की शाम चार बजे एक जाब साइट से मोबाइल नंबर 9171827323 से उसे काल आया। काल करने वाले ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइट पर जाकर सौ रुपये डिपाजिट करने पर जाब के लिये रजिस्ट्रेशन होने का झांसा दिया।
सौम्या ने जाब साइट के पेमेंट आप्सन में जाकर अपने सैलरी खाता यूनियन बैंक देवपुरी शाखा के डेबिड कार्ड से सौ रुपये डिपोसिट कर दिया। इसके तुरंत बाद उसके खाते से ठग ने 21 हजार रुपये का आहरण कर लिया। पैसा आहरण होने का मैसेज आने के बाद सौम्या को ठगी का पता चला।
उरला इलाके के छत्तीसगढ फेरो कंपनी सरोरा में दो महीने पहले क्रेन चालक की लापरवाही से एक मजदूर के हाथ में गंभीर चोट लगने के मामले में शिकायत की जांच के बाद गुरूवार को पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
पुनर्मूल्यांकन सिस्टम खत्म
पुलिस के मुताबिक नागेश्वरनगर, बिरगांव निवासी ट्रक चालक अजय यादव (30) राखी लाजिस्टीक ट्रांसपोर्ट धनेली में ट्रक चलाता है। 14 मार्च को ट्रक से स्पंज आयरन लेकर छत्तीसगढ फेरो कंपनी सरोरा में पहुंचा और स्पंज गोली को डालने से पहले वह ट्रक के डाला के अंदर झाडू लगा रहा था।
कंपनी के क्रेन चालक सद्दाम ने लापरवाही पूर्वक क्रेन चलाया तो मैग्नेट से अजय यादव के बांए हाथ मे ठोकर लगने से गंभीर चोटे आई। शिकायत पर पुलिस ने क्रेन चालक सद्दाम के खिलाफ धारा 287,337 के तहत अपराध कायम कर लिया। घायल अजय मूलत: उप्र के देवरिया जिले के ग्राम उमानगर का रहने वाला है।