अनाथ हुये बच्चो को 10 हजार रुपए प्रति माह दे सरकार : किसान नेता राजू शर्मा
तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत कृषि समिति के चेयरमेन किसान नेता राजू शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार से पत्र लिखकर मांग की है की परिवार के मुखिया करोना से मौत हो चुकी है उन परिवारों का साहनभूति पूर्वक विचार करते हुए, जब तक की परिवार मे कोई बालिग नहीं हो जाता उनके परिवार मे अनाथ हुए बच्चो को 10 हजार रुपए प्रति माह देने की मांग की है I जबकि मध्यप्रदेश के साथ साथ, दिल्ली, पंजाब, समेत अन्य प्रदेशों मे करोना पीड़ितो को राहत देने की योजना बनाई जा रही है I
कई परिवारों के ऊपर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, बीते महीने करोना से कई लोगो की मौत हुई है, हजारो परिवार ने करोना के चलते मुखिया खो दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक इन परिवारों के राहत के लिए कोई घोषणा नहीं की है, और पीड़ित परिवार सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है की सरकार के तरफ से कोई न कोई राहत जरूर मिलेगी I
माता पिता, अभिभावक की मौत के बाद बेसहारा बच्चो को मुफ्त शिक्षा के साथ, राशन, पेन्सन, 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, पात्रता न होने के बावजूद ऐसे परिवारों को फ्री राशन, सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज के कम धंधे के लिए ऋण उपलब्ध कराने की मांग की है I