राजधानी में कार डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, एक आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक कार डीलर के कार्यालय में बीती रात दो बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। डीलर से पहले सेकंड हैंड कार के इंश्योरेंस पेपर को लेकर दोनों ने विवाद किया। जब बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर दिया और पहुंच का धौंस दिखाकर धमकी दी।
डीलर ने अमन जैन और साहिल जैन के खिलाफ मारपीट समेत गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने अमन जैन को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपित साहिल जैन फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बताया कि आमानाका इलाके के एसएन मोटर्स कार डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई है। आरोपित अमन जैन और साहिल जैन नामक बदमाशों ने तोड़फोड़ की है। आरोपित अमन जैन ने कार डीलर से सेकंड हैंड ऑडी कार खरीदी थी। जिसके बाद कार के इंश्योरेंस पेपर्स को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था।
आरोपितों ने शुक्रवार रात कार डीलर के कार्यालय जाकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपित अमन जैन और साहिल जैन के खिलाफ धारा धारा 294, 506बी, 323, 507, 427, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपित अमन जैन की गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही फरार आरोपित साहिल जैन की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। मारपीट की घटना में शामिल आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।