राजधानी में बस मालिकों ने परिवहन मंत्री से की यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग
रायपुर। डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बस मालिकों ने यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है। बस मालिकों ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर दिसंबर 2021 तक मासिक कर माफ करने के साथ मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी यात्री किराया बढ़ाया जाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ यातायात संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि पिछले ढ़ाई महिने से 12 हजार बसों के पहिए थमे हैं। बस ऑपरेटर काफी परेशान हैं, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में बसों का संचालन असंभव हो चुका है। काफी राज्यों में यात्री किराए बढ़ाए गए हैं, तो छत्तीसगढ़ में भी किराया बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए।
बस संचालकों ने ये फैसला लिया है कि यात्री किराए में वृद्धि नहीं होने तक बसों का संचालन नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनकी कमाई नहीं होगी बल्कि नुकसान होगा।