जिले में 80 लीटर महुआ शराब के साथ 04 आरोपी पकड़ाया
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 31.05.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम चेरगाढोडा पिरदा में भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं कि सूचना पर ग्राम चेरगाढोडा पिरदा में शराब रेड कार्यवाही कर मौके पर आरोपीगण-
01. नेतलाल पारेश्वर पिता बुधियार पारेश्वर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पिरदा चेरगाढोड़ा थाना बसना
02. बेदराम पारेश्वर पिता जगगतराम पारेश्वर उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पिरदा चेरगाढोड़ा थाना बसना
03. मधुसुदन पारेश्वर पिता मायाराम पारेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पिरदा चेरगाढोड़ा थाना बसना
04. फुलसिंग सिदार पिता ठण्डाराम सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी कालिहादेवरी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0, को अवैध महुआ शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से 03 सफेद रंग की 20 लीटर वाली प्लास्टिक ‘जरकीन में भरा हुआ करीब 60 लीटर, 02 सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा हुआ करीब 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 80 लीटर
महुआ शराब कीमती 16000/- रूपये एवं शराब बनाने का बर्तन को जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि दुलार सिंग, प्र.आर. राजेश सिकरवार, आर. हरिशंकर साहू, अनिल खान्डे, सिरती भोई , लखेश्वर चौधरी, छत्रपाल पटेल, सुरज निराला , कौशल ध्रुव, पुरुषोत्तम ध्रुव, रोशन ध्रुव, दिलेश्वरी ध्रुव का योगदान रहा ।