बीजेपी पार्षदों ने आम जनता की सुविधा हेतु एम्बुलेंस सेवा का किया शुभारंभ
महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी के नगरपालिका परिषद्, बागबाहरा के उपाध्यक्ष दीपक यादव, पार्षद साधना सोनी, पार्षद सूर्यकुमार (सूर्या) देवांगन ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 के गंभीर चुनौती को ध्यान में रखते हुए ‘‘सेवा ही संगठन है‘‘ के तहत् अपने पार्षद निधि से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल की 07 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आम गरीब जन की सुविधा के अनुरूप 01 एम्बुलेंस क्रय किया। जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चन्दूलाल साहू जी पूर्व सांसद एवं उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर माननीय चन्दूलाल साहू ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ गरीबो के लिये बनी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और गरीब के जीवन पर आत्मविश्वास भरना, यह नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।‘‘ जैसे गरीबो के लिये प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस योजना, भागीरथी नल-जल योजना, हर घर में बिजली, राशन वितरण एवं स्वास्थ्य सुविधायें ऐसे छोटी-छोटी जरूरतों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है एवं कोरोना जैसे महामारी को खत्म करने के लिये भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर रहे हंै। चन्दूलाल साहू जी ने भाजपा पार्षदों की ‘‘सेवा ही संगठन है‘‘ पार्टी की योजना अंतर्गत एम्बुलेंस प्रदाय के कार्य को सराहा है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से विवेकानंद ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री,भेखलाल साहू, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, बागबाहरा, उदय सिंह चंदेल, पूर्व मण्डल महामंत्री, इन्द्रजीत सिंग चांवला, हरि चन्द्राकर, नीरज सोनी, राकेश देवांगन, समीर खान, दीपक डहरवाल, देवेन्द्र यादव, यशवन्त सोनवानी, मुकेश जैन, रामलाल निषाद, नीरज वर्मा, टुकेश पटेल, ललित सोनी, दलपत सेन, बुन्दा यादव, रवि चन्द्राकर, विनय उपाध्याय, अभिजीत राय, विष्णु, लक्ष्मण बघेल, गौतम बघेल, खोगोपति महानंद, सुनील बघेल,लखन सोनवानी उपस्थित रहें।