शिक्षक दंपति की बेरहमी के साथ हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। जिले के नगर पंचायत कुरूद में 23 को एक शिक्षक दंपति की बेरहमी के साथ हत्या करने का मामला सामने आया था. इस अंधे कत्ल को सुलझाने में धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
बता दे कि 22-23 मई की मध्य रात्रि में कुरुद के एफबी टाऊन कालोनी में रहने वाले तुलेश चंद्राकर और उसकी पत्नी सुमित्रा चंद्राकर की किसी अज्ञात आरोपी ने बड़ी बेरहमी से सिर को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. दस दिन बाद इस हत्याकांड से पर्दा पुलिस ने उठा दिया हैं. इस वारदात के पीछे राहुल दिली ग्राम छाती निवासी एक युवक का हाथ हैं।
ज्ञात हो कि पिछले रविवार को कुरूद की श्रीराम कॉलोनी में शिक्षक दम्पत्ती तुलेश चंद्राकर औऱ पत्नी सुमित्रा चंद्राकर की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी हत्याकांड के बाद एसपी बीपी राजभानू एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में पुलिस की टीम साक्ष्य बटोरने लगी हुई थी इस दौरान पता चला कि कॉलोनी के समीप स्थित विराट ढाबे के कर्मचारी राहुल दिली का घर मे आना जाना था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दम्पत्ती की हत्या करना कुबूल किया। पुलिस सूत्रों ने खुलासे में बताया कि कुछ दिनों पहले शिक्षक दम्पत्ती के घर सांप घुस आया था तब शिक्षक के घर जाकर सांप मारकर उनका विश्वास जीता था घटना के दिन वह ढाबे से सिलेंडर चोरी करने पहुचा था किंतु ढाबे में लोगो की मौजूदगी के चलते वह चोरी नही कर पाया बाद में अकेले दम्पत्ती के घर चोरी करने पहुचा औऱ वहा पहुचकर पहले लाइट बन्द की इतने में दम्पत्ती जाग गये तब उसने उनसे पीने का पानी मांगा औऱ,गांव जाना है कहकर कुछ पैसा गाड़ी भी मांगी।शिक्षक दम्पत्ती ने उसे कुछ पैसा व गाड़ी की चाबी लाकर दे दी। इस बीच जब केवल उन्हीं के घर की लाइट गुल होने का सन्देह तुलेश चंद्राकर को हुआ तो वह अपने घर की छत पर गया जिसके पीछे राहुल भी गया और हत्या की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया जब आवाज सुनकर तुलेस की पत्नी सुमित्रा चंद्राकर भी छत में आई तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार किया किन्तु चाकू टूट जाने से पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी।दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में एसपी बीपी राजभानू एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में डीएसपी सारिका वैध कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन कूरुद थाना प्रभारी श्री सेंगर मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैध साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम रायपुर महासमुंद पुलिस व धमतरी पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।