छत्तीसगढ़
राजधानी में प्रमोद दुबे ने साइकिल चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरुक
रायपुर। हर वर्ष पूरे विश्व में 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है। वर्ल्ड साइकिल डे पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एनएसयूआई के अध्यक्ष अमित शर्मा और पार्षद उत्तम साहू ने साइकिल के जरिए लोगों के घर पहुंच कर वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया।
इसके साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए चौक चौराहे और बाजार में जाकर लोगों से अपील की। इस दौरान वहां मृत्युंजय शुक्ला, मनीष तिवारी, सेवा साहू, गोवर्धन साहू और अन्य लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बीच में साइकिल चलाने के फायदे और प्रतिमाह की 3 तारीख को एक दिन अपने वाहन को घर में रखकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कार्य करने का निर्णय लिया।