मंत्री डहरिया के अनुशंसा पर चपरिद में हुये विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन
आरंग। महानदी के किनारे बसे ग्राम चपरीद में ग्रामीणों द्वारा कई मूलभूत सुविधाओ से संबंधित कार्य लम्बे समय से लंबित था, जिसे देखते हुवे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्य का स्वीकृति किया गया, स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन सीसी रोड निर्माण कार्य 7.50 लाख, शेड निर्माण 7.50 लाख , स्ट्रीट लाईट 5 लाख, शौचालय निर्माण 3.50 लाख विभिन्न कार्य का भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्रामीणों की मूल समस्या रात में अंधेरे से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, साथ ही साफ सुधरा सड़क नही होने से मोटरसाइकिल और आम जनता को काफी परेशानियों होती थी, अब भूमिपूजन निर्माण कार्य से ग्रामीणों काफी हर्ष का विषय बना हुवा है, उपरोक्त भूमिपूजन के कार्य मे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू , विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू , कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच पुनीत राम साहू व पंच प्रवीण साहू, नोहर साहू, राजु साहू, हितेश साहू, मोहन यादव, नकुल साहू, चेतन साहू, पूर्णिमा साहू,सत्यवती यादव, दिनेश्वरी साहू, रेखा साहू, जानकी साहू, पंच प्रतिनिधि ललित साहू जीवन खंडेलवाल, कृष्णकुमार साहू, भूषण साहू, घासु साहू, सतानन्द साहू, ढेलु साहू, राजेन्द्र साहू तथा चपरीद जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू चपरीद सेक्टर अध्यक्ष कली राम साहू , रवि मानिकपुरी शामिल थे। साथ ही अतिथियों के द्वारा मास्क वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया।