संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने सिरपुर में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
महासमुन्द। सिरपुर में 25 लाख की लागत से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए शिलान्यास किया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के विकास की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान है। सिरपुर के विकास के लिए कार्ययोजना भी बनाई गई है। इसी कड़ी में सिरपुर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इसी तरह से बावनकेरा से चिरको तक 3.10 किमी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद ने शुक्रवार को 329.84 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की।
16 लाख में होंगे अन्य विकास कार्य-
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत कुकराडीह के आश्रित ग्राम तेन्दुवाही में 16 लाख की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों के बाद भी प्रदेश में विकास द्रुत गति से चल रहा है। शहरों के साथ ही गांवों में प्राथमिकता के साथ विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम तेन्दुवाही में 16 लाख की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसमें दोड़गी नाला में पुलिया निर्माण, प्राथमिक स्कूल में जीर्णोद्धार व शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी में अहाता निर्माण, प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण व सधवा तालाब में 2 जगह निर्मला घाट निर्माण शामिल है। आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जपं अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, अमर चंद्राकर, त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अजय मंगल ध्रुव, दाउलाल चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, रमाकांत ध्रुव, ललित धु्रव, थनवार यादव, चमन चंद्राकर, दिलीप जैन, गजाधर निषाद, नुकेश चंद्राकर, गोविंद साहू, सत्यभान जेन्द्रे, विवेक पटेल, रोशन पटेल, माणिक साहू, सचिन गायकवाड़ शत्रुघन चेलक, अजय पटेल, फरीद खान, ईस्माइल खान, व्यास चंद्राकर, रामधन चंद्राकर, विश्राम चौहान, चुडामणी, नंदू, चिंतामणी दीवान, राकेश यादव, रोशन पटेल, रेवा ध्रुव, नीलकंठ, तिरिथ पटेल आदि मौजूद थे।