प्रकृति को संरक्षित रखने और इससे खिलवाड़ न करने का संदेश देते हुए किया गया वृक्षारोपण
आरंग। प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस दिन पर्यावरण को सहेजने का काम खासतौर पर किया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल ,पूर्व मध्यमिक शाला खमतराई में इस अवसर पर पौधारोपण का कार्य किया है। हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला में सरपंच पोषण साहू धमेंद्र साहू,हरिराम साहूअध्यक्षों के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण की शुरुआत में पर्यावरण संरक्षण पर विद्यालय प्रभारी सी एल एनेश्वरी, हरीश दीवान ने पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियो,ग्राम वासियो से अपील की है कि किसी भी जगह पर सिंगल यूज प्लास्टिक और कूड़ा कचरा ना फैलाएं, हर एक पानी की बून्द और हर एक पेड़ कीमती है इसे जितना हो सके उतना सहेज कर रखें, कोरोना महामारी ने बखूबी बताया है कि ऑक्सीजन की आवश्यकता मानव जीवन में किस प्रकार है इसे देखते हुए जितना हो सके उतने वृक्ष लगाएं।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम पोषण साहू सरपंच माणिक लाल साहू उपसरपंच, धर्मेंद्र साहू ,अध्यक्ष,हरिराम साहू अध्यक्ष बिसन लहरी,कोमन नारायण साहू, अवध साहू,चंदू लाल साहू, सुनीता साहू, सी एल एनेश्वरी,हरीश दीवान लायक सिंह डहरिया, तारकेश्वर डड़सेना,अर्चना शर्मा, पार्वती साहू,प्रमिला साहू,गोदावरी साहू,तोरण लोधी,क्रांति लोधी,रजनी साहू,दुकलहीन यादव, रामकुमार साहू शाला प्रबंधन समिति सदस्य व पंच गण उपस्थित थे।