इस जिले के केमिकल फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग
भिलाई। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के इंडस्ट्रियल स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही आग की लपटों को देखा जा सकता था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंच गई थी। पुलिस अधीक्षक के कहा आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रेजिन नाम की केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आग पर नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फैक्ट्री में आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है।