छत्तीसगढ़
Breaking : छत्तीसगढ़ में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून, निम्न दाब के कारण बारिश के आसार
रायपुर। मानसून की 15 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। प्रदेश में इन दिनों निम्न स्तर पर नमी आ रही है। इससे बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम मानसून उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में 12-13 जून को आगे बढ़ सकता है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर में मानसून समय पर पहुंच सकता है। मानसून के पहुंचने की सामान्य तिथि 15 जून ही है।