छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल पर बोले चौबे, हाई कमान का समर्थन भूपेश बघेल के साथ
रायपुर। प्रदेश में चल रही ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सोमवार को एक और बयान दिया है। चौबे ने कहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बदलने की कोई संभावना नहीं है।
हाई कमान का समर्थन भूपेश बघेल के साथ है। 70 विधायकों की बहुमत से बने भूपेश बघेल की स्थिर सरकार है। पांच साल तक चलेगी।
दुर्ग में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के रिश्तेदार के आत्महत्या के मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर चौबे ने कहा कि उनका आत्माहत्या का कारण कहीं भी कर्ज की वजह से नहीं आया है।
उनका कोई पारिवारिक कारण हो सकता है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि क्या वजह थी। अजय चंद्राकर जिस बिन्दुओं पर बात कह रहे हैं ऐसी कोई बात नहीं है।
बतातें चले कि अजय चंद्राकर ने गृह मंत्री के रिश्तेदार के आत्महत्या मामले को उठाते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस सरकार (छत्तीसगढ़), का किसान… किसान… किसान… कहते मुंह नहीं सुख रहा है… एक ओर छत्तीसगढ़ में निरंतर आत्महत्या करता किसान… किसानों की अहमियत कांग्रेस के लिए एक “राजनीतिक नारा” से ज्यादा कुछ भी नहीं है…!!!