रायपुर। एक्टीवा सवार तीन लोगों ने ड्यूटी से वापस जा रहे बाइक सवार को रोककर चाकू टिकाया और मोबाइल लूटकर भाग गए। मामले की रिपोर्ट गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर निवासी नवीन कुमार सिन्हा 23 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी प्रकाश इण्डट्रीज गोगांव में मजूदरी करता है।
रविवार/सोमवार की दरम्यिानी वापस ड्यूटी से अपने घर अभनपुर जा रहा था। तभी रामनगर ओव्हरब्रिज के सामने पीले कलर की एक्टीवा से तीन लोग प्रार्थी के बाइक के आगे अपनी एक्टीवा सीजी 04 एमई 4070 अड़ा दिए।
उनमें से 2 लोग उसके पास आए और चाकू टिका दिया और मोबाइल रेडमी नोट-9 प्रो. लूट कर भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस ने एक्टीवा सवार लोगों के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है।