बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में छात्रवृत्ति की राशि लेने बैंक जा रही नाबालिग का अपरहण कर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा स्वजन को सौंप दिया है। वहीं, आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण की शिकायत पिता ने की थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ सोमवार की दोपहर छात्रवृत्ति की राशि लेने के लिए बैंक जा रही थी।
इस दौरान सकरी के बंधवापारा निवासी विक्की नेताम किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले गया। सहेली ने इसकी जानकारी छात्रा के पिता को दी। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पता चला कि आरोपित किशोरी को लेकर अपने घर में छिपा है। इस पर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया। नाबालिग के बयान पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक उसे लेकर पहले अपने परिचित के घर गया। इस दौरान परिचित के वहां नहीं रहने पर उसे लेकर बाहर ही घूमता रहा। बाद में उसे लेकर घर गया। इस दौरान उसने अश्लील हरकतें भी की। इसका विरोध करने पर युवक ने जान से मारनेी की धमकी दी थी। युवक के डर से उसने उसके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अपहरण के साथ ही छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्रा का महिला अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया है।