छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, इस बार समय पर पहुंचेगा मानसून, 13 जून तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चूका है. बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई है. प्रदेश में इस बार मानसून के सही समय पर पहुंचने की संभावना बनी हुई है.
10 जून से लेकर 13 जून तक प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि साउथ इस्ट मानसून गुजरात तक पहुंच चुका है. वेस्ट बंगाल में सर्कूलेशन बना हुआ है.
11 जून को निम्नदाब में परिवर्तित होगा. हो सकता है मानसून समय पूर्व रायपुर को टच कर ले. मौसम विभाग का कहना है कि सामान्य परिस्थिति में 10 जून को मानसून जगदलपुर, 15 जून तक रायपुर, 21 जून तक अम्बिकापुर को टच करता है. इस बार जैसी परिस्थिति बन रही है उस हिसाब से रायपुर में मानसून समय से पहले पहुंच सकता है.