ASP, DSP सहित ट्रैफिक पुलिस ग्रामीण लोगों कों यातायात नियमों के प्रति कर रहे जागरूक
रायपुर। राजधानी रायपुर के समीप ग्रामीण इलाके में हो रहे सड़क हादसों की संख्या कम करने के लिए यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने जिले के 6 गांव में चौपाल लगाएं चौपाल कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यातायात नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने का निर्देश और ग्रामीणों को दिया।
यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर के अनुसार एसपी अजय यादव के निर्देश पर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण थाना क्षेत्र खरोरा अंतर्गत, ग्राम हरदा, खरोरा थाना आरंग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारागांव,थाना मंदिर हसौद, क्षेत्र के ग्राम गोगरी थाना, थाना अभनपुर छेत्र एवं थाना धरसीवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ट्रैफिक नियमों की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है चौपाल आयोजन के दौरान एसपी डीएसपी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
इस चौपाल कार्यक्रम में पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को तेज रफ्तार से गाड़ी ना चलाने शराब सेवन ना करने वह मोबाइल में बात करने के दौरान गाड़ी न चलाने एवं हेलमेट लगाने के निर्देश दिए करो ना संक्रमण के मद्देनजर चौपाल में मासिक वितरण ग्रामीणों को पुलिस अफसरों ने किया।