महासमुंद। लेबर इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट खमतराई थाने दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डुमरपाली थाना सरायपाली महासमुंद निवासी दुखनाशन मानिकपुरी 35 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि 2018 में श्रम निरीक्षक लेबर इंस्पेक्टर में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था जिसमें प्रार्थी ने फार्म भरा था। इसी बीच आडवाणी कालोनी बीरगांव खमतराई निवासी हिरेन्द्र शर्मा 59 वर्ष पिता स्व.बटोरी शर्मा से प्रार्थी का परिचय होने पर उसने अपनी ऊची पहुंच बताकर लेबर इंस्पेक्टर के पद नौकरी लगाने का झांसा दिया। तथा नौकरी लगाने की बात कहकर 7 लाख रुपये की मांग किया।
जिसके बाद प्रार्थी उसकी बातों में आकर प्रार्थी 2018 जुलाई माह में आरोपी के घर जाकर तीन किस्तों में 2 लाख,3 लाख एवं 2019 में 2 लाख कुल 7 लाख रुपये आरोपी को दिया। लेकिन नौकरी नही लगा जिसके बाद रुपये वापस मांगने पर आरोपी रकम वापस नही कर रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी हरेंद्र शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध कबूल कर लिया। हरेंद्र शर्मा की पत्नी चंद्रकला शर्मा बिरगांव नगर निगम में वार्ड क्रमांक 19 की भाजपा पार्षद और वर्तमान में एमआईसी सदस्य भी है।
आरोपी का नाम – हरेंद्र शर्मा