राजधानी में हो रही बारिश, कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो जगहों पर बिजली गिरने के आसार
रायपुर। राजधानी रायपुर में शाम होते ही बारिश शुरू हो गई है। दोपहर के बाद से रायपुर में मौसम सुहावना हो गया था। शाम होते-होते आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया था। शुरुआत में तो बादल झमाझम बरसे,कुछ देर तेज बारिश के बाद अब हल्की वर्षा जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक बांग्लादेश में स्थित है। इन सिस्टमों के कारण 20 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।