बीजापुर में आज मुख्यमंत्री देंगे 379 करोड़ रुपए के 637 विकास कार्यों की सौगात
बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले को 379 करोड़ रुपए के 637 विकास कार्यों की सौगात देंगे। उनकी ओर से 247 करोड़ रुपए के 341 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 132 करोड़ रुपए की लागत से 296 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के जनप्रतिनिधियों एवं राज्य शासन की योजनाओं के हितग्राहियों से भी रुबरु होंगे। जिले में मुख्यमंत्री के कर कमलों से 60 करोड़ की लागत से तीन नए एकलव्य आदर्श विद्यालय, 44.74 करोड़ की लागत से 62 गांव में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना, 17.56 करोड़ की लागत से बासागुड़ा पामेड़ मार्ग पर चिन्तावागु नदी में पुल निर्माण, 16 स्थानों पर 3.64 करोड़ की लागत से प्रि-फेब्रिकेटेड उप स्वास्थ्य केन्द्र, 5.75 करोड़ की लागत से महादेव तालाब बीजापुर उन्नयन, 3.70 करोड़ की लागत से लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क का उन्नयन के साथ पामेड़ तिप्पापुरम मार्ग का डामरीकरण, 2.51 करोड़ की लागत से 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, 05 स्थानों पर 6.63 करोड़ की लागत से 100 सीटर छात्रावास भवन, 9.32 करोड़ की लागत से भोपालपटनम रालापल्ली समूह के 8 गांव में जल प्रदाय योजना, बीजापुर में 9 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर मातृ शिशु संस्थान सहित विभिन्न कार्यों की सौगात जिले को मिल रही है। विकास कार्यों की सौगात के साथ-साथ मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे।