सब्जी बेचने का बेटा बना सहायक प्राध्यापक
मुंगेली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।जिसमे उरईकछार निवासी किसान गोरे लाल पटेल के सुपुत्र मन्नाराम पटेल का चयन राजनीति शास्त्र विभाग में सहायक प्रधायपक के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन पर गॉंव में खुशी की लहर है तो बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है, बेहद ही गरीब परिवार में पले बढ़े मन्ना राम शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। दो भाइयों में मन्ना राम छोटा भाई है उनके बड़े भाई मानस पटेल वनरक्षक के पद पर पदस्थ है, मन्नाराम ने बताया कि कभी भी उनके मा बाप पढ़ाई और खर्च के बीच मे नही आये, मूलतः पटेल समाज सब्जी की खेती करते है, वे हाट बाजारों में सब्जी बेचकर आज इसके काबिल बनाये है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माँ, बाप, भाई, परिजन सहित गुरुजनों को दिया है। बधाई देने वालो में गोचन्द, धर्मेंद्र, अर्जुन, विक्रम, झामु, भूरे, देवेंद्र, शत्रुहन, बसंत, नरेश,लोचन, नोहर, निक्कू, संजय, मुरारी, जितेंद्र, चिरंजीवी,अमित, जित्तू पटेल आदि ।