जहा कांग्रेस की सरकार हैं वह सबसे ज्यादा संक्रमण और मौत की दर हैं, कांग्रेस आंकड़े सामने ला पाएगी इसमें संदेह है : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। कांग्रेस के सर्वे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार वहां कोरोना संक्रमण बढ़ा है। सबसे ज्यादा मौतें भी वहीं हुई, वास्तविक आंकड़े सामने आने चाहिए, कितनी ईमानदारी से कांग्रेस आंकड़े सामने ला पाएगी इसमें संदेह है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कहती है कि पंद्रह हज़ार मौतें हुईं हैं, मेरा आरोप है कि छत्तीसगढ़ में पचास हजार लोगों की मौत हुई है। वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि सिलगेर मामले में सरकार ने असंवेदनशीलता दिखाई, जैसा काम करना चाहिए वैसा काम नहीं किया है, इसलिए बस्तर की स्थिति बिगड़ती जा रही है। नक्सली ग्रामीणों को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे समय पर ग्रामीण गुमराह ना हो ग्रामीण नक्सलियों के साथ ना जुड़े, इसको लेकर हमें संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो 20-20 लाख का गौठान बनाया गया आज वह कहां है? पंचायतों के मद से खर्च किया गया, आज तक भुगतान नहीं किया गया है, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ही 100 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है।