राजधानी समेत कई शहरों में सुबह से बारिश, बिलासपुर के 160 गांवों में बिजली गुल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन-चार सिस्टम के असर से प्रदेशभर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। वहीं अन्य जिलों में अंधड़ चलने, बिजली गिरने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम तक मौसम खुल सकता है।
सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिलासपुर के लोरमी में लगातार बारिश से 160 से अधिक गांव ब्लैक आउट में है। बिजली नहीं होने से लोगों को परेशान हो रही है। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार से लगे पूर्वी उप्र में 3.1 किमी ऊंचाई पर ऊपरी हवा में चक्रवात है। एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी बनी हुई है। ऊपरी हवा का एक और ताकतवर चक्रवात बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 से 7.6 किमी ऊंचाई पर है।