छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ और धमतरी में 74 लाख रूपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश भर में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने जिले में भी उक्त मिशन के तहत 31 योजनाओं में सोलर आधारित लघु नल-जल प्रदाय योजना के कुल करोड़ 76 लाख छह हजार रूपए की लागत के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया, जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आठ करोड़ एक लाख 42 हजार रूपए तथा धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 74 लाख 64 हजार रूपए के निर्माण कार्य सम्मिलित हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव और कलेक्टर पी.एस. एल्मा सहित महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जलजीवन मिशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस संबंध में सिहावा विधायक डाॅ.ध्रुव ने धमतरी जिले को बड़ी सौगात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत रेट्रोफिटिंग योजना के 262, सिंगल विलेज योजना के 241, सोलर आधारित 33 कामों का कार्य आदेश सहित मल्टी विलेज योजना 340 गांवों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मगरलोड ब्लाॅक में चारभाठा, गोबरा, पठार, घोटियादादर, बासीखाई, गिरहोलाडीह, मोतिमपुर, आमाचानी, नारधा, लुगे, कमईपुर, अंजोरा, बेलरदोना, आलेखुंटा, दुधवारा सहित नगरी ब्लाॅक के गढ़डोंगरी रै., गढ़डोंगरी माल, लटियारा, भुमका, मारदापोटी, कुम्हड़ा, बगरूमनाला, गट्टासिल्ली, गोविंदपुर, झुंझराकसा, पाइकभाठा, देवपुर, बनियाडीह के लिए 801.42 लाख रूपए की स्वीकृति घर-घर नल-जल पहुंचाने के लिए प्रदाय किया है। सिहावा विधायक ने बताया कि इससे सिहावा क्षेत्र में निश्चित तौर पर पेयजल की समस्या दूर होगी तथा ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलेगा, साथ ही उनके समय एवं श्रम की भी बचत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button