छत्तीसगढ़

ग्रामीणों कों ट्रैफिक चौपाल अभियान के जरिये यातायात के नियमों के प्रति जागरूक बनाने का अहम प्रयास

रायपुर। राजधानी रायपुर को सड़क दुर्घटना मुक्त करने और लोगों में नियमों के पालन के प्रति जन जागरुकता लाने यातायात पुलिस रायपुर प्रयास कर रही है। जिले के अत्यधिक दुर्घटना जन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ग्रामीण वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। रायपुर जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का अवलोकन करने पर कुल घटित सड़क दुर्घटना का 70 प्रतिशत दुर्घटना ग्रामीण क्षेत्रों की थी। इसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दो पहिया, चार पहिया वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होना है। इसके परिणाम स्वरूप अप्रशिक्षित व नाबालिग वाहन चालकों की संख्या में भी भारी वृद्धि होना है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का चौड़ीकरण एवं स्मूथ रोड का निर्माण होने से ग्रामीण वाहन चालकों का तीव्र गति से वाहन चलाना है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होती, इसके अभाव में वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। भारी संख्या में जानमाल की हानि हो रही है। इसे देखते हुए जिले को सड़क दुर्घटना मुक्त किए जाने यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी एवं प्रशिक्षक जिले के अत्यधिक दुर्घटना जन्म ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। साथ ही नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

इस जन जागरुकता कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार को जिले के थाना तिल्दा, धरसीवा एवं अभनपुर के ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम हुआ। तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 स्थित ग्राम साकरा, देवरी एवं तिल्दा बस्ती में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर एवं यातायात प्रशिक्षक टीके भोई ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वाहन चालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां जैसे दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट धारण करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तीन सवारी वाहन न चलाना, नाबालिक बच्चों को वाहन न देना, ओवरलोडिंग वाहन ना चलाना आदि समझाइश दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी नेवरा तिल्दा शरद चंद्र थाना प्रभारी धरसीवा नरेंद्र बंछोर थाना प्रभारी यातायात भनपुरी अजय शंकर त्रिपाठी एवं स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त थाना अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 स्थित ग्राम झांकी में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सदानंद सिंह विंध्य राज ने उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान थाना प्रभारी अभनपुर बोधन साहू, थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ीनाका नरेश कांगे एवं ग्राम पंचायत झांकी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button