लोकतंत्र सेनानी संघ 26 जून को काला पट्टी लगाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन : उपासने
रायपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आपातकाल की 43 वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण देश में लोकतंत्र सेनानी संघ काला दिवस मनाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी 25 जून को संध्या 4:00 बजे वर्चुअल सम्मेलन प्रदेश के सेनानियों व प्रहरियों का आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व मुख्य वक्ता बिलासपुर के सांसद अरुण साव होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारका जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के सेनानी भी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव पूर्व व परिणाम पश्चात आज तक भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार, हजारों कार्यकर्ताओं के घरों को जला दिए जाने की अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरुद्ध 26 जून को प्रदेश के सभी जिलों में सेनानी काली पट्टी लगाकर विरोध व्यक्त करेंगे वह पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल भंग करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे।