छत्तीसगढ़ में विवि के पूर्व कुलपति की हत्या, आरोपी ने मांगे थे 100 रुपए, इंकार करने पर किया हमला
भुवनेश्वर। संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.ध्रुवराज नायक की रविवार को 100 रुपए के लिए बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी। गांव के रहने वाले 20 वर्षीय आरोपी प्रबीन धारुआ को नजदीकी जंगल से गिरफ्तार किया गया। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी के मुताबिक आरोपी रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रो. नायक के घर में घुसा था।
फिर उसने कथित तौर पर 100 रुपये मांगे। पुलिस ने कहा प्रो. नायक ने उसे 100 रुपये देने से इनकार कर दिया। इस पर प्रबीन धारुआ ने प्रो. नायक पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फरार हो गया। बदमाश के हमले में गंभीर रूप से घायल प्रो.नायक को जिले के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पर्यावरणविद प्रो. नायक ने गांव में जंगल बना दिया था। तालाब व पेड़ काटने को लेकर उनका कुछ ग्रामीणों से विवाद हो गया था और इस संबंध में लाइकेरा थाने में मुकदमा चल रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
वहीं इस मामले पर झारसुगुड़ा के एसपी बीसी दास ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक घर के बेडरूम में घुसा। उस वक्त प्रो. नायक घर पर मौजूद नहीं थे, बाद में जब प्रो.नायक ने उसके घर में घुसने को लेकर युवक का विरोध किया तो उस पर हमला कर दिया।