छत्तीसगढ़
राजधानी में अब खुलेंगे सिनेमा हॉल, आदेश जारी
रायपुर। राजधानी के नागरिकों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी हैं| लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुए रायपुर में अब वाटर पार्क, सिनेमा हॉल/थियेटर, स्विमिंग पूल, सामूहिक स्थल जैसे जंगल सफारी, तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, पुरखौती मुक्तांगन खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है|
कलेक्टर सौरव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी स्थल रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। सिनेमा हॉल व थियेटर का संचालन कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ ही किया जा सकेगा। हालांकि रायपुर जिले में धारा 144 अब भी लागू है| धरना-प्रदर्शन, रैली, सभा, जुलूस, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, संस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे| इसके अलावा रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।