राजधानी में अनुकंपा नियुक्ति के लिए DEO ने की थी रिश्वत की मांग, अब राज्य सरकार ने दिखाया निलंबन का रास्ता, शिक्षक और लेखापाल पर भी गिरी गाज
रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति में हुई अनियमितता को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने नियुक्ति के लिए रिश्वत की मांग करने वाले बालोद जिले के ज़िला शिक्षा अधिकारी, लेखापाल और शिक्षक को निलंबन का रास्ता दिखा दिया है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा के अपर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक इन पर 35 हजार लेने के आरोप साबित हुए है.
दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुणा बेलचंदन की अनुकंपा नियुक्ति सहायक ग्रेड तीन पर होनी थी. इस अनुकंपा नियुक्ति के एवज़ में ज़िला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, लेखापाल महेंद्र चंद्राकर और माध्यमिक शाला भरदा (लो) में पदस्थ शिक्षक जितेंद्र देशमुख ने मिलकर 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद राज्य सरकार ने निलंबन का रास्ता दिखा दिया है.