पंचायत सचिव संघ आरंग ने मनाया सचिव दिवस
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के पंचायत सचिव संघ ने बुधवार को छ ग प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के मुख्य अतिथि किरण कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्षता में सतीश नारंग अध्यक्ष सचिव संघ आरंग के विशिष्ठ अतिथि में सचिव दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष खिलेश देवांगन व सीईओ किरण कुमार कौशिक ने पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोकथाम में विशेष योगदान देने वाले व शासन के जनकल्याण कारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सचिवों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया तथा श्री देवांगन ने पंचायत सचिवों को ग्रामीण विकास में पंचायतीराज व्यवस्था अन्तर्गत अनुसूची 11 के तहत 29 विभाग का 200 प्रकार के कार्यों को करना होता है वह शासन के महत्वकांक्षी योजना व जनकल्याण कारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है सचिवों को सचिव दिवस की बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, सीईओ किरण कुमार कौशिक , वरिष्ठ सचिव योगेन्द्र अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, ने कार्यक्रम का सबोधन किया सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश नारंग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन सचिव संघ के सचिव कल्याण डहरिया द्वारा किया गया, इस अवसर पर सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश नारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा गोस्वामी, सह संरक्षक योगेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शोभा ध्रुव, उप कोषाध्यक्ष रेणुका वर्मा, सलाहकार गिरधर साहू, कौशल साहू, दिलीप साहू, हेमलाल गेंद्रे, कमलेश बंजारे, इश्वरी देशलहरे, विनोद कोसारिया, धरम बंजारे, चुकेशवरी विश्वकर्मा, अमित वर्मा, गौत राम साहू, भानुमती मंडाले , अंजू साहू सहित अनेक सचिव उपस्थित रहे।