प्रदेश में आये दिन बेटियो के साथ दुष्कर्म निंदनीय : अनिल टंडन
चंदखुरी। छत्तीसगढ़ में आए दिन हो रही बहु बेटियों के साथ दुष्कर्म व बलात्कार शासन प्रशासन की भारी विफलता निष्क्रियता का घोर विरोध करते भीम रेजिमेंट प्रदेश सचिव अनिल टंडन ने शासन प्रसाशन को चेतावनी देते हुए सुधर जाने की बात कही ।
वही हाल ही में की घटना न्यायधानी बिलासपुर में हुई बहन दुर्गा साहू के साथ दुष्कर्म भयानक विचलित कर देनी वाली घटना से पूरा प्रदेश हताहत हुई । जिसका घोर विरोध करते हए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने कड़ी से कड़ी सजा फांसी की सजा होनी की बात कही।ताकि कोई दोषी ऐसा दुष्कर्म करने की सोच भी ना सके।वही कड़ी से कड़ी सजा नही होने पर भीम रेजिमेंट उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।।
बहन के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई भीम रेजिमेंट कैंडल मार्च किया । वही जल्द ही प्रदेश भर में शासन प्रशासन को जगाने पैदल यात्रा व सायकल यात्रा सहित जिन छेत्रो में थानों पीड़ितों को सुना नहीं जा रहा है। व कारवाही में विलंब करने वाले थानों को घेराव जल्द ही करने की बात कही।